कनाडा में निवेश करना​​​​​​​: हम आपकी मदद करेंग

जब बात निवेश करने की आती है, तो आप अकेले नहीं हैं।

TD सीधा निवेश के साथ:

  • कई सारे उत्‍पाद और प्‍लैटफॉर्म मौजूद हैं, जिनमें से आप अपने लिए चुन सकते हैं
  • खाता खोलने के लिए न्‍यूनतम निवेश जैसी कोई जरूरत मौजूद नहीं है
  • अनुभवी पेशेवरों से ही टूल्‍स, स्रोत-संसाधन और इनसाइट्स उपलब्ध हैं

निवेशक TD सीधा निवेश को ही क्‍यों चुनें

  • चोटी के डिजिटल ब्रोकर की रैंकिंग

    द ग्लोब एंड मेल के स्तंभकार रॉब कैरिक ने TD सीधा निवेश को कनाडा का 2024 चोटी का डिजिटल ब्रोकर नामित किया है।1

  • कनाडा के निवेश के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका

    इनोवेशन में सशक्‍त इतिहास के साथ, 40 सालों2 से हम स्व-निर्देशित निवेश में अग्रणी रहे हैं, जो स्व-निर्देशित निवेशकों की जरूरतों के लिए प्रतिबद्ध हैं।

      

  • हर निवेशक के लिए प्‍लैटफॉर्म

    TD अनेकों तरह के निवेश प्लेटफॉर्म पेश करता है, जिनमें अलग-अलग तरह के कौशल स्तरों की जरूरतों को पूरा करने वाली सुविधाऍं और संसाधन दिए गए होते हैं।

कनाडा में नए आए लोगों के लिए निवेश के अवसर

निवेश करने से पहले आपको क्‍या-क्‍या जानना चाहिए

  • कनाडा में प्रतिभूतियों की ट्रेडिंग (खरीदना और बेचना) शुरू करने के लिए, आपको एक गैर-पंजीकृत नकद खाता खोलना होगा।
  • नए आने वाले लोगों के लिए हमारी सबसे बेहतरीन ट्रेडिंग​​​​​​​ सेवा TD सीधा निवेश है।

नकद खाता खोलने के लिए आपको क्‍या चाहिए होगा:

TD सीधा निवेश आपको इन परिसंपत्तियों का ट्रेड करने देता है:

  • कनाडाई और यू.एस. स्‍टॉक्‍स
  • बांड
  • एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ)
  • म्यूचुअल फंड
  • गारंटीशुदा निवेश प्रमाणपत्रों (जीआईसी)

TD के साथ ही अपनी ज्‍यादातर पढ़ाई करें!

बैंकिंग की जरूरी सुविधाओं के साथ कनाडा में अपनी छात्र यात्रा शुरू करें और अपने पहले साल में 850 छूट वाले ट्रेड​​​ समेत $10 तक की वैल्‍यू पाऍं। शर्तें लागू।3

ऑफर 31 अक्‍टूबर, 2024 को खत्‍म हो जाएगा

पर्सनल बैंकर से मिलने के लिए तैयार हो जाऍं

अपना नकद खाता खोलने के लिए जरूरत वाले पहचान पत्र साथ लेकर आऍं और पूछे जाने वाले किसी भी प्रश्न को तैयार कर लें।

पर्सनल बैंकर से मुलाकात

पर्सनल बैंकर आपकी निवेश यात्रा शुरू करने के लिए नकद खाता खोलने में मदद कर सकता है।


आपके लिए निवेश संबंधी कुछ प्‍लैटफॉर्म

WebBroker (वेबदलाल)

किसी भी कौशल स्तर वाले निवेशकों के लिए व्यापक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्‍लैटफॉर्म।

उन्‍नत सुविधाऍं: रियल-टाइम क्‍वोट्स, उन्‍नत चार्टिंग टूल्‍स, अपने अनुसार ढाला जा सकने वाला डैशबोर्ड और वॉचलिस्‍ट।

पोर्टफोलियो मैनेजमेंट: ट्रेड​​​ को मैनेज करें, परफोर्मेंस को ट्रेक करें, और जरूरत के हिसाब से एडजेस्‍ट करें।

TD​​​​​​​ ऐप

एक ऐसा सुविधाजनक ऐप जो आपको एक ही जगह से अपनी रोजमर्रा की बैंकिंग और निवेश करने की सुविधा देता है।

उन्‍नत सुविधाऍं: अपने अनुसार ढाला जा सकने वाला डैशबोर्ड के साथ रियल-टाइम न्‍यूज और अलर्ट।

पोर्टफोलियो मैनेजमेंट: सक्रिय ऑर्डर को ट्रेड​​​​​​​ करें, ट्रेड​​​​​​​ प्‍लेस करें और आसानी से खातों में पैसा ट्रांसफर करें।

क्या आप सक्रिय ट्रेडर वाले ज्‍यादा उन्नत प्‍लैटफॉर्म की तलाश कर रहे हैं? तो फिर TD सक्रिय और उन्‍नत डैशबोर्ड को देखें।


निवेश करने से पहले आपको क्‍या-क्‍या जानना चाहिए

  • कनाडा में प्रतिभूतियों की ट्रेडिंग (खरीदना और बेचना) शुरू करने के लिए, आपको एक गैर-पंजीकृत नकद खाता खोलना होगा।
  • नए आने वाले लोगों के लिए हमारी सबसे बेहतरीन ट्रेडिंग​​​​​​​ सेवा TD सीधा निवेश है।

नकद खाता खोलने के लिए आपको क्‍या चाहिए होगा:

TD सीधा निवेश आपको इन परिसंपत्तियों का ट्रेड करने देता है:

  • कनाडाई और यू.एस. स्‍टॉक्‍स
  • बांड
  • एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ)
  • म्यूचुअल फंड
  • गारंटीशुदा निवेश प्रमाणपत्रों (जीआईसी)

TD 'कनाडा में नए हैं' बैंकिंग पैकेज के बारे में जानें

कनाडा में नए आने वालों के लिए $1,985 तक के बैंकिंग लाभ, जिनमें 10 तक की छूट वाले ट्रेड शामिल हैं। शर्तें लागू।4

ऑफर 31 अक्‍टूबर, 2024 को खत्‍म हो जाएगा।

पर्सनल बैंकर से मिलने के लिए तैयार हो जाऍं

अपना नकद खाता खोलने के लिए जरूरत वाले पहचान पत्र साथ लेकर आऍं और पूछे जाने वाले किसी भी प्रश्न को तैयार कर लें।

पर्सनल बैंकर से मुलाकात

पर्सनल बैंकर आपकी निवेश यात्रा शुरू करने के लिए नकद खाता खोलने में मदद कर सकता है।


आपके लिए निवेश संबंधी कुछ प्‍लैटफॉर्म

WebBroker (वेबदलाल)

किसी भी कौशल स्तर वाले निवेशकों के लिए व्यापक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्‍लैटफॉर्म।

उन्‍नत सुविधाऍं: रियल-टाइम क्‍वोट्स, उन्‍नत चार्टिंग टूल्‍स, अपने अनुसार ढाला जा सकने वाला डैशबोर्ड और वॉचलिस्‍ट।

पोर्टफोलियो मैनेजमेंट: ट्रेड​​​ को मैनेज करें, परफोर्मेंस को ट्रेक करें, और जरूरत के हिसाब से एडजेस्‍ट करें।

TD​​​​​​​ ऐप

एक ऐसा सुविधाजनक ऐप जो आपको एक ही जगह से अपनी रोजमर्रा की बैंकिंग और निवेश करने की सुविधा देता है।

उन्‍नत सुविधाऍं: अपने अनुसार ढाला जा सकने वाला डैशबोर्ड के साथ रियल-टाइम न्‍यूज और अलर्ट।

पोर्टफोलियो मैनेजमेंट: सक्रिय ऑर्डर को ट्रेड​​​​​​​ करें, ट्रेड​​​​​​​ प्‍लेस करें और आसानी से खातों में पैसा ट्रांसफर करें।

क्या आप सक्रिय ट्रेडर वाले ज्‍यादा उन्नत प्‍लैटफॉर्म की तलाश कर रहे हैं? तो फिर TD सक्रिय और उन्‍नत डैशबोर्ड को देखें।


निवेश करने से पहले आपको क्‍या-क्‍या जानना चाहिए

  • आप TD द्वारा ऑर किए गए किसी भी निवेश खाते को खोलने के योग्य हैं।
  • आप इन खातों को ऑनलाइन या शाखा में सीधे जाकर खोल सकते हैं।
  • आपके द्वारा चुना गया प्‍लैटफॉर्म आपके द्वारा खोले गए निवेश खाते(खातों) का समर्थन करने वाला होना चाहिए।

आपको निवेश खाता खोलने के लिए क्‍या चीजें चाहिए होंगी:

TD 'कनाडा में नए हैं' बैंकिंग पैकेज के बारे में जानें

कनाडा में नए आने वालों के लिए $1,985 तक के बैंकिंग लाभ, जिनमें 10 तक की छूट वाले ट्रेड शामिल हैं। शर्तें लागू।4

ऑफर 31 अक्‍टूबर, 2024 को खत्‍म हो जाएगा

हमारी सेवाओं के बारे में जानें

आप जो सेवा चुनते हैं वह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किन उत्पादों में निवेश करना चाहते हैं, आप अपने लिए कितने उन्नत टूल्‍स चाहते हैं और क्या आप ब्राउज़र या ऐप का इस्‍तेमाल करके ट्रेड करना पसंद करते हैं।

    • इनमें निवेश: स्‍टॉक, ईटीएफ, म्‍यूचुअल फंड, ऑप्‍शंस, बांड और सीआईजी
    • खाते: TD द्वारा ऑफर किए गए सभी खाते
    • प्‍लैटफॉर्म तक पहुँच: ऑनलाइन या ऐप से
    • कीमतें: $9.99 प्रति ट्रेड
    • जरूरी निवेश: कम-से-कम की कोई सीमा नहीं
    • मुद्रा: कनाडाई और यू.एस.
    • ट्रेडिंग प्‍लैटफॉर्म: अनेक
    • इनमें निवेश: स्‍टॉक और TD ईटीएफ
    • खाते: नकद, आरआरएसपी और टीएफएसए
    • प्‍लैटफार्म तक पहुँ: सिर्फ ऐप से
    • कीमतें: TD ईटीएफ के लिए हर साल पहले 50 स्टॉक ट्रेड कमीशन-मुक्त और असीमित होते हैं।
    • जरूरी निवेश: कम-से-कम की कोई सीमा नहीं
    • मुद्रा: कनाडाई और यू.एस.
    • ट्रैडिंग प्‍लैटफॉर्म: TD Easy TradeTM

क्‍या आप सीधा अनुभव लेना चाहेंगे?

पर्सनल बैंकर से मिलें

अपना TD सीधा निवेश खाता खोलने के लिए जरूरी पहचान पत्र लाना याद रखें।


आपके लिए निवेश संबंधी कुछ प्‍लैटफॉर्म

WebBroker (वेबदलाल)

किसी भी कौशल स्तर वाले निवेशकों के लिए व्यापक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्‍लैटफॉर्म।

उन्‍नत सुविधाऍं: रियल-टाइम क्‍वोट्स, उन्‍नत चार्टिंग टूल्‍स, अपने अनुसार ढाला जा सकने वाला डैशबोर्ड और वॉचलिस्‍ट।

पोर्टफोलियो मैनेजमेंट: ट्रेड​​​ को मैनेज करें, परफोर्मेंस को ट्रेक करें, और जरूरत के हिसाब से एडजेस्‍ट करें।

TD​​​​​​​ ऐप

एक ऐसा सुविधाजनक ऐप जो आपको एक ही जगह से अपनी रोजमर्रा की बैंकिंग और निवेश करने की सुविधा देता है।

उन्‍नत सुविधाऍं: अपने अनुसार ढाला जा सकने वाला डैशबोर्ड के साथ रियल-टाइम न्‍यूज और अलर्ट।

पोर्टफोलियो मैनेजमेंट: सक्रिय ऑर्डर को ट्रेड​​​​​​​ करें, ट्रेड​​​​​​​ प्‍लेस करें और आसानी से खातों में पैसा ट्रांसफर करें।

TD Easy TradeTM

शुरुआती निवेशकों के लिए एक सरल ट्रेडिंग ऐप जो स्टॉक और TD ईटीएफ में निवेश करना चाहते हैं।

उन्‍नत सुविधाऍं: कीमतों में बदलाव के लिए अलर्ट सेट करें, मार्केट इनसाइट देखें, और रीसर्च करें।

पोर्टफोलियो मैनेजमेंट: अपनी मौजूदा हिस्‍सेदारी, लेनदेन का इतिहास और वापसी देखें।

क्या आप सक्रिय ट्रेडर वाले ज्‍यादा उन्नत प्‍लैटफॉर्म की तलाश कर रहे हैं? तो फिर TD सक्रिय और उन्‍नत डैशबोर्ड को देखें।


सभी प्रशिक्षण शैलियों के माध्‍यम

  • निवेश संबंधी समझ को पुख्‍ता और गहरा बनाने के लिए इन लेखों और वीडियो में दिए गए विषयों को देखें। चाहे फिर आप अनुभवी निवेशक हों या अभी शुरुआत ही कर रहे हों, सीखने के लिए हमेशा कुछ-न-कुछ नया होता है।

  • ट्रेड विशेषज्ञों द्वारा पेश इन रिकॉर्ड किए गए और लाइव वेबिनारों को देखकर अपने निवेश संबंधी कौशल को उन्नत करें।

  • TD​​​​​​​ के ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के गाइडेड टूर पाने के लिए फ्री इंटरैक्टिव ऑनलाइन क्‍लास के लिए पंजीकरण करें, साथ ही अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर भी पाऍं। सिर्फ अंग्रेजी में ही उपलब्ध है।


प्रश्‍न हैं? हमारे अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍नों से शुरू करें

अंतरराष्ट्रीय छात्र और विदेशी कर्मचारी स्टॉक और म्यूचुअल फंड जैसी प्रतिभूतियों को खरीदने और बेचने के लिए गैर-पंजीकृत नकद खाता खोल सकते हैं।


जी हाँ। कनाडा में निवेश करते समय कर संबंधी रिपोर्टिंग के लिए कनाडाई राजस्व एजेंसी (CRA) के पास वाला SIN होना चाहिए।


जी हॉं, आप अपने विदेशी खाते से अपने TD सीधा निवेश खाते में सीधे वायर ट्रांसफर पा सकते हैं या अपने कनाडाई बैंक खाते में पैसा भेज सकते हैं, फिर पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।


अपना खाता खोलने में मदद पाऍं

क्‍या आपका कोई सवाल है? उसका जवाब यहाँ पाएँ