मुख्य पृष्ठ कैनेडा​​​​​​​ में नए हैं

नए ग्राहक TD के साथ बैंकिंग क्यों करें

  • सुविधाजनक बैंकिंग

    13.5 मिलीयन ग्राहक उन्‍हें राष्‍ट्रीय स्‍तर पर उपलब्‍ध 1,000 शाखाओं और कनाडा में 2,500 से ज्‍यादा एटीएम सेवाओं की वजह से हम पर भरोसा करते हैं।

  • कहीं भी, किसी भी समय बैंकिंग करें

    TD ऐप के जरिए सीधे अपने पैसे को मैनेज करें। जे.डी. पावर द्वारा बैंकिंग मोबाइल ऐप ग्राहक संतुष्टि में #1 के लिए टाई किया गया है।1

  • आपकी भाषा में खास आपके लिए तैयार सलाह

    अपनी वित्‍तीय जरूरतों में मदद के लिए 80 से ज्‍यादा भाषाओं में मदद पाऍं।

  • आपकी बैंकिंग जरूरतों में मदद के लिए प्रति‍बद्ध

    उत्पादों की एक बड़ी रेंज में से चुनें, जो आपके वित्तीय सफर में मदद करेंगे।


आपके सफर में आपको गाइड करना

जैसे-जैसे आप अपने नए जीवन में आगे बढ़ना सीखते हैं, हम आपको कनाडा में भरोसे के साथ बैंकिंग करने में मदद करना चाहेंगे। इसीलिए TD में, हम निम्‍नलिखित में आपकी मदद कर सकते हैं:


कनाडा​​​​​​​ में अपने आने की योजना बनाना

  • मैं स्थायी निवासी हूँ

    बैंक खाता खोलने से लेकर घर खरीदने तक, आपके हरेक कदम पर आपकी मदद के लिए हमारे पास उत्पाद और सेवाएँ हैं।

  • मैं विदेशी कर्मचारी हूँ

    हम आपकी खास जरूरतों वाली आपकी बैंकिंग को सेट करने में मदद कर सकते हैं और कनाडा में रहते हुए आपके वित्त को मैनेज करने में मदद कर सकते हैं।

  • मैं एक अंतर्राष्ट्रीय छात्र हूँ

    छात्र बैंक खाता खोलने से लेकर बजट बनाने तक हर चीज़ में मदद पाऍं, ताकि आप कनाडा में पढ़ाई के दौरान अपने वित्त के बारे में आश्वस्त महसूस कर सकें।

अंतर्राष्ट्रीय छात्र GIC प्रोग्राम

TD अंतर्राष्ट्रीय छात्र GIC प्रोग्राम में आवेदन करने और भाग लेने से आपके अध्ययन परमिट आवेदन में तेजी लाने में मदद मिल सकती है। कनाडा सरकार के स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम प्रोग्राम ("SDS प्रोग्राम") के दिशा-निर्देशों को पूर्ण करने की इच्छा रखने वाले अंतर्राष्ट्रीय छात्र एक TD छात्र चालू खाता खोलकर और कनाडा में पहुँचने से पहले अपने आवश्यक गारंटीशुदा निवेश प्रमाणपत्र (GIC) का पूर्व-भुगतान करके ऐसा कर सकते हैं।

शुरू करने में मदद करने वाले स्रोत-संसाधन


अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

कनाडा में नए आए ग्राहक शायद इन्‍हें माना जाता है:

  • स्थायी निवासी,
  • शरणार्थी, और
  • अस्थायी निवासी (छात्र, कर्मचारी या अस्थायी निवासी परमिट धारक)। 2

नया आया ग्राहक वह व्यक्ति है जो 5 सालों के भीतर कनाडा में आकर बस गया है।


आमतौर पर आप चालू बैंक खाते का सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल करेंगे, जिसके जरिए आप अपनी रोजमर्रा की बैंकिंग कर सकते हैं। चालू खाते के अलावा, आप अलग से कुछ पैसा रखने में मदद के लिए बचत खाता भी रख सकते हैं।

जब आप कनाडा में सैटल होना शुरू कर देते हैं, तो हो सकता है कि आपकी जरूरतें बदल जाऍं और आपको दूसरे और खाते भी चाहिए हों।


जी हाँ, आप ऑनलाइन बैंक खाता खोल सकते हैं। वैसे, अगर आप TD कनाडा में नए हैं पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको खाता खोलने के लिए स्‍थानीय TD शाखा में व्‍यक्तिगत तौर पर जाने के लिए मुलाकात का समय लेना होगा।

अगर आप अभी चीन या भारत में रहते हैं, तो आप खाता खोलने में मदद के लिए हमें कॉल कर सकते हैं। वैसे बैंक खोलने के बाद आपके पास 75 दिन होंगे, अपने TD बैंक खाते को चालू करवाने के लिए किसी TD शाखा में जाने के लिए।

जब आपको बुलाया जाए तो अपना कैनेडा आप्रवास वीज़ा अवश्य साथ लाएँ।

जब आप कैनेडा​​​​​​​ पहुँच जाएँ, तो अपने नए बैंक खाते को सक्रिय करने के लिए TD की किसी शाखा में जाएँ।


कनाडा में बैंक खाता खोलने के लिए, आप TD व्यक्तिगत बैंकर से मिलने के लिए यहाँ पर जाकर मुलाकात का समय ले सकते हैं।


धोखाधड़ी से खुद को बचाऍं

हालॉंकि हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश करते हैं, फिर भी धोखाधड़ी और पहचान की चोरी से बचने के लिए आप भी काफी कुछ कर सकते हैं। जागरूकता और अच्छी ऑनलाइन आदतों के जरिए, आप धोखाधड़ी की कोशिशों को पहचान सकते हैं और इनके होने से पहले ही अपने जोखिम को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

  • TD आपको कैसे सुरक्षित रखता है

    TD​​​​​​​ धोखाधड़ी अलर्ट, TD​​​​​​​ लेनदेन अलर्ट, दो-चरणों वाले सत्यापन, कार्ड नियंत्रण जैसी सुरक्षा सुविधाओं और उपकरणों का इस्‍तेमाल करके, हम आपकी वित्तीय सुरक्षा में मदद करके, और आपको और आपके परिवार को धोखाधड़ी का शिकार होने से बचाने के लिए अपनी सबसे बेहतर कोशिशें कर रहे होते हैं।

  • अपने आपको और अपने परिवार को बचाना

    कुछ घोटाले सभी के लिए आम हैं, जबकि कुछ खासतौर पर नौजवानों, वरिष्ठ नागरिकों और कनाडा में 'नए आए हैं' को लक्षित करके तैयार किए गए हैं। हम आपको यह जानने में मदद कर सकते हैं कि आप और आपके प्रियजनों के खिलाफ होने वाली विभिन्न धोखाधड़ी और घोटालों को कैसे पहचान सकते हैं।

नए आए लोगों के लिए और संसाधन

  • TD Global TransferTM

    अधिक जगहों पर अधिक विधियों से अंतरराष्ट्रीय मनी ट्रांसफर भेजने के लिए एक उन्नत​​​​​​​ मार्केटप्लेस।

  • 'कैनेडा​​​​​​​ में नए हैं' पुस्तिका

    हम नए देश में जाने पर उसके सामने आने वाली चुनौतियों को समझते हैं। यहाँ से कैनेडा में आपकी वित्तीय यात्रा शुरू होती है।

  • वित्त स्वास्थ्य मूल्यांकन टूल

    यह टूल आपके वित्त स्वास्थ्य का मूल्यांकन करने और सहायक सुझावों और जानकारी तक पहुँच प्रदान करने में आपकी मदद कर सकता है।

  • कैनेडा के बैंकिंग से संबंधित शब्दों के लिए गाइड

    कैनेडा में कुछ आम बैंकिंग शब्दों को जानें क्योंकि कुछ शब्द भारत में भिन्न हो सकते हैं।

साथ जुड़ें


क्‍या आपका कोई सवाल है? उसका जवाब यहाँ पाएँ