अब आप हमारी बेवसाइट से निकल कर तीसरे पक्ष की वेबसाइट पर जा रहे हैं, जिस पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है।
मुख्य पृष्ठ / कैनेडा में नए हैं
नए ग्राहक TD के साथ बैंकिंग क्यों करें
आपके सफर में आपको गाइड करना
जैसे-जैसे आप अपने नए जीवन में आगे बढ़ना सीखते हैं, हम आपको कनाडा में भरोसे के साथ बैंकिंग करने में मदद करना चाहेंगे। इसीलिए TD में, हम निम्नलिखित में आपकी मदद कर सकते हैं:
कनाडा में अपने आने की योजना बनाना
अंतर्राष्ट्रीय छात्र GIC प्रोग्राम
TD अंतर्राष्ट्रीय छात्र GIC प्रोग्राम में आवेदन करने और भाग लेने से आपके अध्ययन परमिट आवेदन में तेजी लाने में मदद मिल सकती है। कनाडा सरकार के स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम प्रोग्राम ("SDS प्रोग्राम") के दिशा-निर्देशों को पूर्ण करने की इच्छा रखने वाले अंतर्राष्ट्रीय छात्र एक TD छात्र चालू खाता खोलकर और कनाडा में पहुँचने से पहले अपने आवश्यक गारंटीशुदा निवेश प्रमाणपत्र (GIC) का पूर्व-भुगतान करके ऐसा कर सकते हैं।
शुरू करने में मदद करने वाले स्रोत-संसाधन
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
कनाडा में नए आए ग्राहक शायद इन्हें माना जाता है:
- स्थायी निवासी,
- शरणार्थी, और
- अस्थायी निवासी (छात्र, कर्मचारी या अस्थायी निवासी परमिट धारक)। 2
नया आया ग्राहक वह व्यक्ति है जो 5 सालों के भीतर कनाडा में आकर बस गया है।
आमतौर पर आप चालू बैंक खाते का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करेंगे, जिसके जरिए आप अपनी रोजमर्रा की बैंकिंग कर सकते हैं। चालू खाते के अलावा, आप अलग से कुछ पैसा रखने में मदद के लिए बचत खाता भी रख सकते हैं।
जब आप कनाडा में सैटल होना शुरू कर देते हैं, तो हो सकता है कि आपकी जरूरतें बदल जाऍं और आपको दूसरे और खाते भी चाहिए हों।
जी हाँ, आप ऑनलाइन बैंक खाता खोल सकते हैं। वैसे, अगर आप TD कनाडा में नए हैं पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको खाता खोलने के लिए स्थानीय TD शाखा में व्यक्तिगत तौर पर जाने के लिए मुलाकात का समय लेना होगा।
अगर आप अभी चीन या भारत में रहते हैं, तो आप खाता खोलने में मदद के लिए हमें कॉल कर सकते हैं। वैसे बैंक खोलने के बाद आपके पास 75 दिन होंगे, अपने TD बैंक खाते को चालू करवाने के लिए किसी TD शाखा में जाने के लिए।
जब आपको बुलाया जाए तो अपना कैनेडा आप्रवास वीज़ा अवश्य साथ लाएँ।
- चीन: 1-855-537-5355 पर कॉल करें
- भारत: 416-351-0613 पर कॉल करें
जब आप कैनेडा पहुँच जाएँ, तो अपने नए बैंक खाते को सक्रिय करने के लिए TD की किसी शाखा में जाएँ।
कनाडा में बैंक खाता खोलने के लिए, आप TD व्यक्तिगत बैंकर से मिलने के लिए यहाँ पर जाकर मुलाकात का समय ले सकते हैं।
धोखाधड़ी से खुद को बचाऍं
हालॉंकि हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश करते हैं, फिर भी धोखाधड़ी और पहचान की चोरी से बचने के लिए आप भी काफी कुछ कर सकते हैं। जागरूकता और अच्छी ऑनलाइन आदतों के जरिए, आप धोखाधड़ी की कोशिशों को पहचान सकते हैं और इनके होने से पहले ही अपने जोखिम को काफी हद तक कम कर सकते हैं।
नए आए लोगों के लिए और संसाधन
साथ जुड़ें
सलाहकार से बात करें