'नए आए हैं' के लिए सुविधाजनक बैंकिंग समाधान

चूँकि आप कनाडा में सेटल होना शुरू करेंगे, तो आप अपने पैसे को मैनेज करने में मदद के लिए चालू और बचत खाते खोलना चाहेंगे। TD में, हमने कई चालू और बचत खाता के विकल्‍प पेश किए हैं, ताकि आप अपनी पसंद से अपने लिए चुन सकें। कनाडा में नए आने वाले के रूप में, आप चुने गए खातों पर खास ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।


अपने लिए सही खाते को चुनें

  • यह हमारा सबसे लोकप्रिय खाता है और सुविधाजनक रोजमर्रा की बैंकिंग के लिए सबसे बढ़‍िया है। TD असीमित चालू खाता के साथ असीमित लेनदेन का आनंद लें।1

     

    • एक साल तक के लिए किसी मासिक खाता शुल्क का भुगतान न करें ($203 तक की वैल्‍यू)।2
    • कनाडा में एटीएम कार्ड इस्‍तेमाल करने पर कोई TD शुल्‍क नहीं लगता3
    • Interac e-Transfer® के साथ नि:शुल्‍क धन अंतरण
    • साथ ही, $450 नकद4 पाऍं, जब आप 28 मई, 2025 से पहले नया खाता खोलते हैं, और 29 जुलाई, 2025 से पहले निम्‍नलिखित में से किन्‍हीं 2 को पूरा करें:
      • पुनरावर्ती सीधी जमा
      • कम-से-कम $50 का पुनरावर्ती पूर्व-अधिकृत डेबिट भुगतान
      • EasyWeb® या TD ऐप से न्‍यूनतम $50 के ऑनलाइन बिल का भुगतान
  • TD सर्व-समावेशी बैंकिंग योजना के साथ प्रीमियम बैंकिंग लाभों को पाऍं, जिसमें एक छोटा सुरक्षा जमा बॉक्स5, प्रमाणित चेक, मनीऑर्डर और व्यक्तिगत चेक शामिल हैं6 , वह भी बिना किसी अतिरिक्त लागत के।

     

    • अगर आप महीने के हरेक दिन के अंत में $5,000 रखते हैं तो मासिक शुल्क छूट पाऍं7
    • TD क्रेडिट कार्ड चुनने पर सालाना क्रेडिट कार्ड शुल्‍क छूट8
    • गैर-TD एटीएम या विदेशी एटीएम पर कोई TD शुल्‍क नहीं9
  • यह बचत खाता आदर्श है, अगर आप बचत करना शुरू करना चाहते हैं या अपने पैसे को लगातार एक्‍सेस करना चाहते हैं।

     

    • हर डॉलर हर दिन परिकलित ब्याज कमाता है
    • आपके अन्‍य TD कनाडा न्यास जमा खातों में असीमित नि:शुल्‍क ऑनलाइन ट्रांसफर10
    • $0 मासिक शुल्‍क
    • ऑटोमैटिड बचत सेवाएँ, ताकि आप बचत को अपने रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बना सकें
  • उच्च ब्याज दर12 और मुफ्त ऑनलाइन ट्रांसफर13 के साथ ज्‍यादा बचाएँ।

     

    • $10,000 या ज्‍यादा की शेष राशि पर ज्‍यादा ब्याज दर
    • आपके अन्‍य TD कनाडा न्यास जमा खातों में असीमित नि:शुल्‍क ऑनलाइन ट्रांसफर13
    • $0 मासिक शुल्‍क
    • ​​​​​​​ऑटोमैटिड बचत​​​​​​​ सेवाएँ, ताकि आप बचत को अपने रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बना सकें

चालू बनाम बचत खाते: कौन-सा खाता मेरे लिए सही है?

नीचे चालू और बचत खाता के बीच अंतर की थोड़ी-सी जानकारी दी गई है और बताया गया है कि आपके वित्तीय लक्ष्यों के आधार पर आपको दोनों खाते खोलने पड़ सकते हैं।

  • चालू खाते

    यह खाता रोजमर्रा के इस्‍तेमाल के लिए है, जिससे आप रोजमर्रा के खर्च, बिलों का भुगतान, पैसे भेजने और अपनी नकदी आवाजाही को मैनेज करने के लिए अपने पैसों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। कनाडा में सेटल होते समय कोई एक सेट करना महत्‍वपूर्ण है।

  • बचत खाते

    यह खाता आपको अपने छोटी, मँझोली या बड़ी अवधि वाले वित्तीय लक्ष्यों के लिए पैसे अलग रखने में मदद कर सकता है। बचत खाते आपको जमा किए गए पैसे पर ब्याज पाने में भी मदद कर सकते हैं, जिससे आप अपनी बचत को तेजी से बढ़ा सकते हैं।

TD निजी खातों की विशेषताऍं

  • अपने TD ऐप के साथ पेयर करें, अपने मासिक खर्च को तुरंत ट्रैक करते रहें।14

  • जब हम आपके निजी बैंकिंग खातों के लिए आपके TD पहुँच कार्ड के साथ की गई संदिग्ध गतिविधि का पता लगाते हैं, तो अपने मोबाइल पर टेक्‍स्‍ट मैसेज पाऍं।15

  • चेक प्राप्त होते ही उसे जमा कर दें ताकि आप अपने और कामों को ज्‍यादा समय दे सकें।16

  • पूर्व-अधिकृत भुगतानों, बिल भुगतानों और ट्रांसफरों को बनाए रखते हुए अपने TD​​​​​​​ पहुँच कार्ड को फौरन लॉक करें।


अपने पहुँचने से पहले बैंक खाता खोलें

अगर आप अभी चीन या भारत में रहते हैं और कनाडा जाने की योजना बना रहे हैं, तो यहॉं वे चरण बताए गए हैं जिन्हें आपको अपने पहुँचने से 75 दिन पहले बैंक खाता खोलने के लिए पूरा करना होगा।

जब आपको बुलाया जाए तो अपना कैनेडा आप्रवास वीज़ा अवश्य साथ लाएँ।


पहुँचने पर अपने नए बैंक खाते को सक्रिय करने के लिए शाखा में जाएँ।

अपने साथ ​​​​​​​निवास की पहचान कराने वाले इनमें से 1 दस्तावेज लाएँ:

  • स्थायी निवास कार्ड
  • अप्रवासी वीज़ा और लैंडिंग का रिकॉर्ड (IMM फॉर्म #1000)
  • स्थायी निवास की पुष्टि (IMM फ़ॉर्म #5292/5688)) या अस्थायी वर्क परमिट (IMM फ़ॉर्म #1442/1102) या स्‍टडी परमिट (IMM फ़ॉर्म #1208)

*अंतरराष्ट्रीय छात्रों को एक उच्‍च-माध्यमिक कार्यक्रम में नामांकन का प्रमाण भी देना होगा।


अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

बैंक खाता खोलने से पहले, ये कुछ चीजें हैं, जिन पर ध्‍यान देना होगा:

  • क्‍या खाते से जुड़े कोई शुल्‍क भी हैं?
  • क्या आप इस खाते का इस्‍तेमाल पैसा बचाने या रोजमर्रा की खरीदारी के लिए कर रहे हैं?
  • क्या ऐसे कोई बोनस ऑफर हैं जिनका आप लाभ उठा सकते हैं?

TD में, हम चुनने के लिए कई तरह के खाता उपलब्ध कराते हैं, ताकि आप अपनी जरूरत के हिसाब से बैंक खाता तय कर सकें।


वैसे तो बैंक खाता खोलना आपके क्रेडिट इतिहास पर निर्भर नहीं है, फिर भी कनाडा में अपना क्रेडिट इतिहास बनाना महत्वपूर्ण है।


TD में, हम समझते हैं कि नए आए व्‍यक्ति के रूप में, कनाडा पहुँचने पर आपके पास घर का पता नहीं हो सकता है। बैंक खाता खोलते समय, हमें आपके 1 निवास पहचान पत्र और 1 व्यक्तिगत पहचान पत्र की जरूरत होती है। आप निम्‍नलिखित चीजें देनी होंगी:

1 निवास पहचान पत्र:

  • अप्रवासी वीज़ा और लैंडिंग का रिकॉर्ड (IMM फॉर्म #1000), या
  • स्थायी निवास की पुष्टि (IMM फ़ॉर्म #5292/5688) या अस्थायी वर्क परमिट (IMM फ़ॉर्म #1442/1102) या स्‍टडी परमिट (IMM फ़ॉर्म #1208)

और 1 व्यक्तिगत पहचान पत्र:

  • वैध पासपोर्ट
  • कैनेडा​​​​​​​ का ड्राइविंग लाइसेंस
  • कनाडाई सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड

साथ जुड़ें