इनसे बात करें
परामर्शदाता के साथ

होम / कनाडा में नए हैं / क्रेडिट कार्ड


नए आए हैं लोगों के लिए और भी क्रेडिट कार्ड 101 के लिए

कनाडा​​​​​​​ में नए आए हैं लोगों के लिए क्रेडिट इतिहास बनाना महत्‍वपूर्ण है, ताकि बंधक और ऋण आवेदनों में मदद मिल सके। TD क्रेडिट कार्ड आपके खर्च को मैनेज करने और अपना क्रेडिट इतिहास बनाने का सुविधाजनक तरीका पेश करते हैं।


क्रेडिट कार्ड की मूल चीजें

क्रेडिट कार्ड वित्तीय टूल है जो आपको खरीदारी करने के लिए पैसा उधार लेने की सुविधा देता है। आप सिर्फ अपनी मंजूर की गई क्रेडिट सीमा तक ही खर्च कर सकते हैं, यह वह अधिकतम राशि है जिसे आप उधार ले सकते हैं। ध्यान रखें, जो भी आप खर्च करेंगे, उसे वापस चुकाना होगा।

क्रेडिट इतिहास बनाना

क्रेडिट कार्ड को सही तरीके से इस्‍तेमाल करने पर आपको अच्छा क्रेडिट इतिहास बनाने में मदद मिलती है, क्योंकि यह लेनदारों को दिखाता है, जिससे आप अपने पैसे को मैनेज कर सकते हैं। अच्छे क्रेडिट इतिहास से अच्छा क्रेडिट स्कोर बनता है, जो बंधक और लोन के लिए आवेदन करने में मदद कर सकता है।


नए आए हैं लोगों के लिए TD क्रेडिट कार्ड

TD में, हम चुनने के लिए क्रेडिट कार्ड के कई विकल्प पेश करते हैं, जिनमें से हरेक में आपकी जरूरतों के अनुरूप खास ऑफर, लाभ और पुरस्कार होते हैं। नीचे दिए गए क्रेडिट कार्ड कनाडा में नए आए हैं लोगों के लिए सबसे अच्‍छे विकल्प हैं।

  • TD कैश बैक वीज़ा* कार्ड

    विशेष ऑफर

    कैश बैक डॉलर्स में $135 1 तक पाऍं, जब आप नया TD कैश बैक वीज़ा* कार्ड खोलकर शुरुआत करते हैं। खाता 28 मई, 2025 तक खुल जाना चाहिए।

    • योग्य किराना खरीदारी और गैस खरीदारियों2 और बार-बार किए जाने वाले बिल भुगतानों3 पर कैश बैक डॉलर्स में 1% पाऍं।
    • अपने कार्ड4 से बाकी की अन्‍य खरीदारियों पर कैश बैक डॉलर्स में 0.5% पाऍं।
    • कैश बैक डॉलर्स पाऍं अपने खाते की शेष राशि का भुगतान करने में मदद के लिए उन्हें भुनाएँ
  • TD रिवार्ड्ज़ वीज़ा* कार्ड

    विशेष ऑफर

    योग्य Amazon.ca खरीदारियों पर इस्‍तेमाल के लिए TD रिवार्ड्ज़ प्‍वाइंट में $505,6 की वैल्‍यू पाऍं, साथ ही कोई सालाना शुल्‍क नहीं। शर्तें लागू। खाता 28 मई, 2025 तक अवश्य स्वीकृत हो जाना चाहिए।

    • Expedia® पर TD, Starbucks® आदि के लिए कई तरह के पुरस्कारों पर अपने TD रिवार्ड्ज़ प्‍वाइंट​​​​​​​ को भुनाने का लचीलापन।
    • अगर आपका फोन खो जाता है या खराब हो जाता है, तो $1000 तक का मोबाइल डिवाइस बीमा।
    • प्‍वाइंट्स के साथ Amazon शॉप के साथ Amazon.ca पर खरीदारियॉं करने के लिए अपने TD रिवार्ड्ज़ प्‍वाइंट​​​​​​​ को भुनाऍं। शर्तें लागू। 
  • TD® Aeroplan® वीज़ा प्‍लैटिनम* कार्ड

    विशेष ऑफर

    स्‍वीकृत होने पर, 20,000 तक एरोप्लान प्‍वाइंट7 पाऍं, साथ ही, पहले साल के लिए कोई सालाना शुल्‍क नहीं ($89 वैल्‍यू)7 शर्तें लागू। खाता 28 मई, 2025 तक अवश्य स्वीकृत हो जाना चाहिए।

    • अगर आप रोजमर्रा की खरीदारी पर मिले एरोप्लान प्‍वाइंट का इस्‍तेमाल करते हैं, तो आप जल्दी ही उड़ना शुरू कर सकते हैं।
    • Air Canada Vacations®8 समेत योग्य गैस, किराना और Air Canada® खरीदारियों पर आपके खर्च किए गए हर $1 के लिए 1 एरोप्‍लान प्‍वाइंट पाऍं।
    • यात्रा बीमा के भरपूर लाभ उठाऍं।
    • आपको ​28 मई, 20257 तक अपने अतिरिक्त कार्डधारकों को अपने खाते में जोड़ना होगा।

TD क्रेडिट कार्ड की सुविधाऍं और लाभ

क्या आप TD​​​​​​​ क्रेडिट कार्ड के फायदे जानना चाहेंगे? यहाँ कुछ फायदे बताए गए हैं:

  1. $15,000 तक की क्रेडिट सीमा
    अगर आप कनाडा के स्थायी निवासी हैं तो आप $15,000 तक की क्रैडिट सीमा के लिए योग्य हो सकते हैं, चाहे ही आपका कोई क्रैडिट इतिहास ना हो।

  2. बिलों का सरल भुगतान
    यह जानकर राहत पाऍं कि जब आप अपने TD​​​​​​​ क्रेडिट कार्ड पर पूर्व-अधिकृत भुगतान सेट करते हैं, तो आपके बार-बार भुगतान वाले बिल - जैसे कि आपका फोन, सुविधाओं संबंधी बिल या इंटरनेट - का भुगतान सुरक्षित तरीके से और समय पर किया जा सकता है।

  3. क्रेडिट कार्ड भुगतान योजनाऍं 
    अपनी किसी बड़ी क्रेडिट कार्ड खरीदारी को आसान मासिक भुगतान में बदलने के लिए लचीली व्‍यवस्‍था पाऍं। शर्तें लागू।3

  4. अतिरिक्त कार्डधारक 
    अपने क्रेडिट कार्ड खाते में परिवार के किसी सदस्य को अतिरिक्त कार्डधारक के रूप में जोड़ने वाला विकल्प चुनें। आप न सिर्फ अनेक योग्य​​​​​​​ कार्ड के लाभों को साझा कर सकते हैं, बल्कि तेजी से पुरस्कार भी पा सकते हैं।

  1. TD ऐप के जरिए अपने क्रेडिट कार्ड को मैनेज करें 
    TD ऐप से सीधे लेनदेन की सीमा तय करें, अंतरराष्ट्रीय खरीदारी को ब्लॉक करें या अपने क्रेडिट कार्ड को लॉक करें।

  2. अधिक सुरक्षा के लिए TD धोखाधड़ी संबंधी अलर्ट पाऍं
    अगर हम आपके निजी या बिज़नेस TD​​​​​​​ क्रेडिट कार्ड, या आपके खाते के किसी अतिरिक्त कार्डधारक कार्ड पर कोई संदिग्ध गतिविधि पाते हैं, तो हम आपको तुरंत बताऍंगे।

  3. फायदे और पुरस्‍कार पाऍं
    आपके क्रेडिट कार्ड के आधार पर, आप अपने क्रेडिट कार्ड से की गई हरेक खरीदारी पर TD​​​​​​​ प्वाइंट, एरोप्लान प्वाइंट या कैश बैक डॉलर्स पा सकते हैं और उन्हें भुना सकते हैं।

  4. वीज़ा* ज़ीरो लायबिलिटी
    सभी TD​​​​​​​ क्रेडिट कार्ड वीज़ा* ज़ीरो लायबिलिटी देते हैं जो आपके कार्ड पर अनधिकृत​​​​​​​ लेनदेन होने की स्थिति में आपकी सुरक्षा करता है। अनधिकृत लेनदेन और अपने पिन की सुरक्षा की जिम्मेदारी समेत अपनी जिम्मेदारियों के बारे में पूरी जानकारी के लिए अपने कार्डधारक अनुबंध को देखें।

'नए आए हैं' के तौर पर क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन

आपके क्रेडिट कार्ड के लिए योग्‍यता पैमाने आपके द्वारा चुने गए क्रेडिट कार्ड के प्रकार के आधार पर अलग-अलग होंगे। मिसाल के तौर पर, कुछ क्रेडिट कार्डों के लिए आपको एक तय सालाना व्यक्तिगत आय या सालाना घरेलू आय की जरूरत पड़ेगी। आपके लिए सबसे बेहतरीन कौन-सा है, इसे चुनने में मदद के लिए हमारे बैंकिंग विशेषज्ञ से बात करें।

तय नहीं कर पा रहे हैं कि आप किस कार्ड के योग्य हैं?
हम आपकी यह जानने में मदद कर सकते हैं कि आपकी जरूरतों के हिसाब से कौन-सा कार्ड आपके लिए बेहतरीन है।


अगर आप शाखा में क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको निम्नलिखित चीजें लानी होंगी: स्थायी निवासी कार्ड, स्थायी निवास की पुष्टि (IMM फ़ॉर्म# 5292), या अस्थायी अप्रवास परमिट (IMM फ़ॉर्म # 1442, 1208, 1102)।

और आपको ये चीजें भी लानी होंगी: मान्‍य पासपोर्ट, कनाडाई ड्राइविंग लाइसेंस, या कनाडाई सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र।


आप TD​​​​​​​ क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, या फिर आप किसी शाखा में जा सकते हैं, ताकि आप अपने घर के नजदीक बैंकिंग विशेषज्ञ से बात कर सकें।

शाखा में आवेदन करने के लिए:


अपना क्रेडिट स्कोर कैसे बनाऍं और मैनेज करें

अच्‍छा क्रेडिट स्‍कोर बनाने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड को ध्‍यान से इस्‍तेमाल करें। इसका मतलब है कि अपने कार्ड से खरीदारी करना और शेष राशि का पूरा और अपने स्टेटमेंट पर दी गई तारीख तक लगातार भुगतान करना। समय पर भुगतान करने से अच्छा क्रेडिट स्‍कोर बनाने और उसे बढ़ाने में मदद मिल सकती है। अपनी क्रेडिट सीमा के तहत खर्च करना ठीक रहता है, इससे आपको अपने ऋणदाताओं को यह दिखाने में मदद मिल सकती है कि आप अपनी उधार संबंधी जिम्‍मे‍दारी को मैनेज कर सकते हैं।


अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

TD में, हम समझते हैं कि क्रेडिट इतिहास बनाने में समय लगता है। कनाडा में अपना क्रेडिट इतिहास बनाने में आपकी मदद के लिए, हम चुनने के लिए क्रेडिट कार्ड के कई विकल्प देते हैं। और आप 'नए आए हैं' के लिए चुनिंदा क्रेडिट कार्डों पर विशेष स्वागत ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं।


क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल करने से आप अपनी खरीदारी के लिए पैसा उधार ले सकते हैं। समय पर और पूरी रकम लौटाकर, आप उधार देने वाली कंपनियों को यह दिखा रहे हैं कि आप उधारी को मैनेज करने में सक्षम हैं और आप रुपयों-पैसों के मामले में जिम्मेदार हैं। लगातार पैसा उधार लेना और उसे चुकाना धीरे-धीरे अच्छा क्रेडिट इतिहास बनाने में मदद कर सकता है।


ऑनलाइन अपने क्रेडिट कार्ड खाते को एक्‍सेस करने के लिए, आपको सरलवेब ऑनलाइन बैंकिंग पर लॉग इन करना होगा। फिर यहॉं से आप अपने खर्चों को मोनिटर कर सकते हैं, स्‍टेटमेंट देख सकते हैं आदि। आप TD ऐप से भी अपने कार्ड को एक्‍सेस कर सकते हैं।


ज़मानती और ग़ैर-ज़मानती दोनों तरह के क्रेडिट कार्ड आपको कनाडा में क्रेडिट बनाने मे मदद कर सकते हैं। पहला फर्क तो यह है कि ज़मानती क्रेडिट कार्ड वह है, जिसमें बैंक में पैसा जमा करके क्रेडिट सीमा सुरक्षित कर ली जाती है। इसका मतलब है कि आपकी क्रेडिट सीमा आपके द्वारा जमा की गई रकम के बराबर है। दूसरी ओर, ग़ैर-ज़मानती क्रेडिट कार्ड के लिए जमा राशि की जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन इसके परिणामस्वरूप क्रेडिट सीमा कम हो सकती है।


क्‍या आप हर महीने बजट बनाना चाहेंगे, अपनी हद में रहकर खर्च करना चाहेंगे और अपने बकाया का पूरा भुगतान करना चाहेंगे। आप सरलवेब पर लॉग इन करके या TD ऐप के जरिए अपने क्रेडिट कार्ड खाते के बकाया को मोनिटर कर सकते हैं।

आपको यह भी ध्यान में रखना पड़ेगा कि आपके क्रेडिट कार्ड का भुगतान कब करना है और पक्‍का करें कि आप अपने स्टेटमेंट में दी गई देय तिथि से पहले भुगतान कर दें, नहीं तो आपको ब्याज देना होगा।


TD में, हम निम्‍नलिखित तरीकों से आपको अपने क्रेडिट को मैनेज करने और बनाने में मदद कर सकते हैं:

  • क्रेडिट कार्ड जैसे क्रेडिट बनाने वाले उत्पादों का ऑफर,
  • सरलवेब या TD ऐप के जरिए आपके क्रेडिट कार्ड खाते तक आसान एक्‍सेस देना,
  • फोन पर या शाखा में TD​​​​​​​ बैंकिंग विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह, और
  • हमारे एडवाइस हब के जरिए वित्‍तीय शिक्षा प्रदान करना।

साथ जुड़ें