कनाडा में घर ख़रीदना

हम समझते हैं कि कनाडा में घर खरीदना आपके द्वारा लिए जाने वाले सबसे बड़े और अहम वित्तीय फैसलों में से एक है। TD में, हम आपके लिए अपने घर के लिए वित्तीय फैसले लेना आसान बनाना चाहते हैं। इस प्रक्रिया के जरिए आपकी मदद के लिए हमने कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई हैं, जिन्हें आपको जान लेना चाहिए।


TD बंधक विशेषज्ञ इसमें आपकी मदद करेंगे

TD बंधक विशेषज्ञ आपको कनाडा में अपना पहला घर खरीदने में मदद के लिए सलाह दे सकते हैं, फिर भले ही आपका कोई कनाडाई क्रेडिट इतिहास न हो।1 यहॉं कुछ विधियाँ​​​​​​​ बताई गई हैं, जिनसे TD​​​​​​​ बंधक विशेषज्ञ आपका मार्गदर्शन कर सकते हैं:

  1. तत्‍काल भुगतान के लिए बचत
    इसे आसान बनाने और यह समझने में मदद के लिए बचत बचत संबंधी टिप्‍स पाऍं कि आपको खास आपके लिए कितनी बड़े तत्‍काल भुगतान की जरूरत पड़ेगी।

  2. बंधक और दरें
    इन सबके बारे में जानें कि बंधक प्रक्रिया क्‍या है, विभिन्‍न वित्तीय विकल्‍प कौन-से हैं और ये कैसे आपकी ब्‍याज दर को प्रभावित कर सकते हैं।

  3. बंधक के लिए आवेदन की प्रक्रिया
    जानें-समझें कि बंधक घर खरीदने की प्रक्रिया में कैसे सहायक होते हैं और आपको अपने बंधक आवेदन के लिए कौन-कौन-से दस्तावेज चाहिए होंगे।

  1. बंधक पूर्व-स्वीकृति
    बंधक पूर्व-स्‍वीकृत‍ि के लाभों को जानें-समझें, जैसे कि आपको उस बंधक राशि का सीधा आइडिया मिलता है जिसके लिए आपको स्वीकृति मिल सकती है और रियल एस्टेट एजेंटों और घर विक्रेताओं के सामने आपकी यह स्थिति बड़ी मजबूत से जाती है कि आप एक महत्‍वपूर्ण खरीदार हैं।

  2. अपना बंधक तेजी से चुकाऍं
    अपने बंधक को तेजी से चुकाने के विभिन्‍न बंधक सुविधाओं के बारे में जानें।

  3. अलग-अलग भाषाओं में खासतौर पर आपके लिए तैयार सलाह
    कॉल के लिए अनुरोध करें और हम आपको TD बंधक विशेषज्ञ से कनेक्‍ट करेंगे। हमारे द्वारा ऑफर की जाने वाली विभिन्‍न भाषाओं में आप अपने लिए खासतौर पर तैयार सलाह के लिए TD बंधक विशेषज्ञ को चुन सकते हैं।

'नए आए हैं' के तौर पर अपना पहला घर खरीदने के बारे में क्‍या आपके और भी सवाल हैं?

अपने लिए सही 'नए आए हैं' वाला बंधक समाधान ढूँढ़ें

TD में, हमने 'नए आए हैं' के लिए बंधक समाधान तैयार किए हैं। आप बंधक के लिए योग्‍यता पा सकते हैं, फिर चाहे आपके पास कनाडा में सीमित या कोई कनाडाई क्रेडिट इतिहास न हो और सीमित रोजगार हो1 हमारे यहॉं आपकी 'नए आए हैं' वाली स्थिति और आपकी तत्‍काल भुगतान की राशि के आधार पर अलग-अलग समाधान हैं।

ध्यान में रखें, कम तत्‍काल भुगतान का मतलब है आपके लिए कम शुरुआती लागत, फिर आप बड़े तत्‍काल भुगतान की तुलना में बंधक की पूरी अवधि में ज्‍यादा ब्‍याज का भुगतान करेंगे।

  • स्थायी निवासी के लिए

    अगर आप अभी स्थायी निवासी हैं और पिछले 5 सालों में कनाडा में स्थायी निवासी का दर्जा प्राप्त किया है और आपके पास कम से कम 3 महीने का पूर्णकालिक कनाडाई रोजगार है, तो हमारे पास आपके लिए निम्नलिखित 2 विकल्प हैं:

    • इस बंधक समाधान के लिए घर का खरीद मूल्य या घर की कीमत का 35%, जो भी कम हो, कम से कम अग्रिम तत्‍काल भुगतान की जरूरत पड़ेगी। इस विकल्प के तहत आपको बंधक डिफॉल्‍ट बीमा प्रीमियम का भुगतान नहीं देना पड़ेगा।
    • अगर आप 35% का न्यूनतम तत्‍काल भुगतान नहीं कर पाते हैं, तो आपको बंधक डिफॉल्ट बीमा प्रीमियम का भुगतान करना पड़ेगा। इस विकल्प के लिए न्यूनतम 5% का तत्‍काल भुगतान चाहिए होता है, तो भी, घर का खरीद मूल्य $1.5​​​​​​​ मिलियन से कम होना चाहिए।
  • विदेशी कर्मचारियों के लिए

    ​​​​​​​अगर आप एक मान्‍य वर्क परमिट वाले अस्थायी निवासी हैं, जो पिछले 2 सालों में कनाडा में आए हैं और आपके पास कनाडा में पूर्णकालिक कम से कम 3 महीने का रोजगार है, तो हमारे पास आपके ल‍िए निम्नलिखित 2 विकल्प हैं:

    • इस बंधक समाधान के लिए कम से कम तत्‍काल भुगतान घर के खरीद मूल्य या घर की कीमत का 20%, जो भी कम हो, है, और बंधक डिफॉल्ट बीमा की जरूरत नहीं है।
    • अगर आप 20% का न्यूनतम तत्‍काल भुगतान नहीं कर पाते हैं, तो आपको बंधक डिफॉल्ट बीमा प्रीमियम का भुगतान करना पड़ेगा। इस विकल्प के लिए न्यूनतम 5% का तत्‍काल भुगतान चाहिए होता है, तो भी, घर का खरीद मूल्य $1.5​​​​​​​ मिलियन से कम होना चाहिए।

TD बंधक ही क्‍यों चुनें?

  • प्रतिस्‍पर्द्धी दरें और 120-दिन दर होल्ड2

    हम कुछ खास दरें भी देते हैं4, और पूर्व-स्वीकृत बंधक के साथ, हम आपकी दर को 120 दिनों तक बनाए रख सकते हैं2 ताकि आप पूरे आत्मविश्वास के साथ खरीदारी कर सकें।

  • लचीले बंधक विकल्‍प

    लचीले भुगतान विकल्प पाएँ, जो आपकी जरूरतों को पूरा करने में मदद कर सकते हैं, जैसे कि आपके बंधक भुगतान को तेज या धीमा करना।3

  • 'नए आए हैं' के लिए कनाडाई क्रेडिट इतिहास की जरूरत नहीं1

    यह जानने के लिए TD बंधक विशेषज्ञ से बात करें कि क्‍या आप तब भी TD 'नए आए हैं' बंधक समाधान के योग्य होंगे, अगर आपके पास कोई कनाडाई क्रेडिट इतिहास न हो।

'नए आए हैं' के लिए बंधक प्रक्रिया

यदि आप ‘नए आए हैं’ के तौर पर कनाडा में अपना पहला घर खरीदने के लिए तैयार हैं और कनाडा में आ चुके हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं कि बंधक प्रक्रिया कैसे काम करती है।

TD ‘नए आए हैं’ बंधक समाधान के लिए योग्य होने के लिए, आपके पास कनाडा में कम से कम 3 महीने का पूर्णकालिक रोजगार होना चाहिए और आपको यह भी होना होगा

  • एक स्थायी निवासी और पिछले 5 सालों में कनाडा में स्थायी निवासी का दर्जा मिला हुआ हो, या
  • मान्‍य वर्क परमिट वाले एक अस्थायी निवासी, जो पिछले 2 सालों में कनाडा में आए हों।

किसी कनाडाई क्रेडिट इतिहास की जरूरत नहीं है, बस आप अन्य सभी योग्‍यताओं और क्रेडिट पैमानों को पूरा करते हों।


TD बंधक विशेषज्ञ आपकी आय, बचत, मासिक खर्च आदि के आधार पर यह तय करने में आपकी मदद कर सकते हैं कि आप अपने घर के लिए कितना उधार ले सकते हैं।

घर की तलाश शुरू करने से पहले, आप TD बंधक पूर्व-स्‍वीकृति पाने के बारे में सोचना होगा। इससे यह जानने में मदद मिलेगी कि आप एक तय राशि तक के लिए बंधक के लिए योग्य हैं, ताकि आप पूरे आत्मविश्वास के साथ खरीदारी कर सकें।2

बंधक पूर्व-स्‍वीकृति पाने के लिए, TD बंधक विशेषज्ञ से संपर्क करके शुरुआत करें।


आपको पूर्व-स्‍वीकृति मिलने पर, अब दिलचस्‍प पड़ाव का समय आ गया है। यह वह समय है, जब आप अपने लिए सही घर की तलाश में निकलते हैं। इस चरण में आप रियल इस्‍टेट एजेंट से मिलना शुरू करते हैं। किसी रियल एस्टेट एजेंट को चुनने से पहले उनसे मिलकर यह पता कर लें कि उनका व्यक्तित्व और सेवा का स्तर आपके लिए सही भी है या नहीं, और किसी ऐसे एजेंट को चुनने की कोशिश करें, जिसकी अच्‍छी साख और पहुँच हों। ध्‍यान में रखें, आमतौर पर एजेंट को विक्रेता भुगतान करता है, इसलिए इन पर आपको कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ेगा।


जब आपको अपनी पसंद का कोई घर मिल जाए, तो पक्‍का कर लें कि वह आपकी कीमत की रेंज में ही हो और अपनी पेशगी देने से पहले किसी रियल एस्टेट वकील से बात कर लें।


आपकी खरीद पेशगी स्वीकार होने पर, आपको अपना बंधक आवेदन शुरू करना होगा, स्‍वीकृति लेनी होगी और सौदा पूरा करना होगा। यदि आप TD ‘नए आए हैं’ बंधक समाधानों में से किसी एक के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपको निम्नलिखित दस्तावेज देने होंगे:

  • आपका स्थायी निवास कार्ड या मान्‍य वर्क परमिट (आईएमएम फॉर्म #1442)
  • कनाडा में सत्यापन योग्य आय और पूर्णकालिक रोजगार के स्रोत-संसाधन, जैसे कि वेतन स्टब्‍स, रोजगार पत्र और प्रत्यक्ष जमा की पुष्टि वाली बैंक स्‍टेटमेंट
  • आपके तत्‍काल भुगतान के जरिए को दिखाने वाले दस्‍तावेज इसमें आपके मूल देश में आपके बैंक की वित्‍तीय स्‍टेटमेंट शामिल हो सकती है
  • आपकी बचत, निवेश, ऋण, क्रेडिट कार्ड और ऋण व्यवस्था के नवीनतम स्‍टेटमेंट
  • घर संबंधी खर्चे (जैसे कि संपत्ति कर, कोंडो शुल्क, हीटिंग लागत)
  • घर खरीदने की पेशगी का सबूत

TD बंधक विशेषज्ञ आपको बताऍंगे कि आपकोऔर कौन-से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।

1 जनवरी, 2023 से, गैर-कनाडाई लोगों द्वारा आवासीय संपत्ति की खरीद पर प्रतिबंध अधिनियम प्रभावी है। इसका मतलब यह है कि कनाडा सरकार ने गैर-कनाडाई लोगों द्वारा कनाडा में आवासीय संपत्ति खरीदने पर कुछ प्रतिबंध लगा दिए हैं। हम आपको सलाह देते हैं कि कनाडा में घर खरीदने के लिए अपनी योग्‍यता से संबंधित मार्गदर्शन के लिए किसी वकील/नोटरी से परामर्श ले लें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

आपको तत्‍काल भुगतान के लिए कितना पैसा चाहिए होगा, यह आपके घर के खरीद मूल्‍य पर और आपके द्वारा लिए जाने वाले पारंपरिक बंधक या डिफॉल्ट बीमाकृत बंधक पर निर्भर करता है।


कनाडा में बंधक पाने के लिए आमतौर पर एक अच्छे क्रेडिट स्कोर की जरूरत पड़ती है, क्योंकि यह आपके बंधकदाता को दिखाता है कि आप अपने खर्च और ऋण को मैनेज करने के प्रति कितने जिम्मेदार हैं।

TD में, हम समझते हैं कि कनाडा में ‘नए आए हैं’ के तौर पर, आप अभी भी अपना क्रेडिट स्कोर बना रहे होंगे और कनाडा में अपना पूर्णकालिक रोजगार सेट करने के शुरुआती चरण में होंगे। लेकिन ‘नए आए हैं’ के लिए हमारे बंधक समाधान के साथ, आप कनाडाई क्रेडिट इतिहास के बिना भी, TD बंधक के योग्य हो सकते हैं। यह जानने के लिए कि क्या आप TD बंधक के योग्य हैं, TD बंधक विशेषज्ञ से जुड़ें।


आपको कनाडा पहुँचने के बाद और घर की तलाश शुरू करने पर बंधक पूर्व-स्‍वीकृति के लिए आवेदन करना चाहिए। हो सकता है कि आपकी पूर्व-स्वीकृति सिर्फ कुछ समय के लिए ही मान्य हो, इसलिए यह जरूरी है कि आप घर की तलाश शुरू करने से ठीक पहले, और जब आपके पास खरीदने के लिए जरूरी सभी चीजें मौजूद हों, इसके लिए आवेदन करें। TD में, हम आपकी पूर्व-स्वीकृत बंधक दर को 120 दिनों तक रोक कर रखेंगे2 इसलिए आप ज्‍यादा आत्‍मविश्‍वास के साथ घर को तलाश कर सकते हैं।


गृह बीमा (या कोंडो बीमा, अगर आप कोंडो खरीद रहे हैं) चोरी, आग आदि जैसे अप्रत्याशित नुकसानों के खिलाफ आपके घर और व्यक्तिगत सामान (पॉलिसी सीमा तक) की मरम्मत या बदल को कवर करता है। ज्‍यादातर बंधक ऋणदाता चाहते होते हैं कि आपके पास बंधक प्राप्त करने के लिए गृह/कोंडो बीमा हो।

बंधक डिफॉल्‍ट बीमा वह बीमा है जो बंधक ऋणदाता को तब नुकसान से बचाता है, जब आप बंधक पर चूक कर बैठते हैं। उच्च अनुपात वाले बंधकों के लिए बंधक डिफॉल्ट बीमा जरूरी होता है और अगर आप 20% से कम तत्‍काल भुगतान करते हैं तो भी इसकी जरूरत होती है। मानक पारंपरिक बंधक कार्यक्रमों में कम से कम 20% तत्‍काल भुगतान की जरूरत होती है। स्थायी निवासियों के लिए TD ‘नए आए हैं’ बंधक समाधान के लिए बंधक डिफॉल्ट बीमा की जरूरत पड़ती है, अगर आपके पास 35% से कम तत्‍काल भुगतान है।

बंधक सुरक्षा बीमा, जो बंधक ऋणदाता बीमा के रूप में भी जाना जाता है, एक वैकल्पिक बीमा उत्पाद है, जो बंधक संबंधी महत्‍वपूर्ण दिक्‍कत और जीवन बीमा के विकल्प देता है। उदाहरण के लिए, अगर आपकी मौत हो जाती है या आपको कोई गंभीर बीमारी हो जाती है, तो यह बीमा अधिकतम कवरेज सीमा तक आपके बकाया बंधक शेष का भुगतान कर सकता है।

जुड़ने की अन्‍य विधियाँ