TD अंतर्राष्ट्रीय छात्र GIC प्रोग्राम

कनाडा जाने के लिए अपने देश को छोड़ना एक बहुत बड़ी चीज है। TD में, हम आपके कनाडा के सफर में आगे बढ़ने में आपकी मदद करने के लिए यहाँ मौजूद हैं।

TD अंतरराष्‍ट्रीय छात्र GIC प्रोग्राम के लिए आवेदन करने और उसमें भाग लेने से आपके स्‍टडी परमिट के आवेदन में तेजी लाने में आपको मदद मिल सकती है।


TD अंतरराष्‍ट्रीय छात्र GIC प्रोग्राम के लाभ

  • पूरी तरह से डिजीटल

    अंतरराष्‍ट्रीय छात्रों के लिए TD छात्र चालू चााता और TD अंतरराष्‍ट्रीय छात्र GIC, दोनों ही खोलने के लिए एक सरल ऑनलाइन आवेदन।

  • कोई आवेदन नहीं है

    TD अंतरराष्‍ट्रीय छात्र GIC प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के लिए कोई आवेदन फीस नहीं लगती।

  • सुविधाजनक

    हम पूरे कनाडा में 13.5 मिलियन से ज्‍यादा ग्राहकों को राष्‍ट्रीय स्‍तर पर 50 से ज्‍यादा भाषाओं में 1,100 शाखाओं में सेवा प्रदान करते हैं।


आपको क्या मिलेगा?

TD छात्र चालू खाता: छात्रों को ध्यान में रखकर बनाया गया चालू खाता, जिसमें कोई मासिक शुल्क1 नहीं देना होगा (23 वर्ष की उम्र तक या पूर्णकालिक माध्यमिक शिक्षा में नामांकन का प्रमाण के साथ), और हर महीने असीमित लेनदेन का आनंद उठाऍं, ताकि आप पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

TD अंतरराष्‍ट्रीय छात्र GIC: पूरी अवधि के लिए बिना किसी शुल्क के निवेश करें और एक निर्धारित ब्याज दर की सुरक्षा का आनंद उठाऍं। जब आप TD अंतरराष्‍ट्रीय छात्र GIC प्रोग्राम में भाग लेने के लिए सभी शर्तों को पूरा कर लेते हैं, तो समान मासिक भुगतान वाले भुगतान शेड्यूल के अनुसार मूल राशि रिडीम की जाएगी।

यह कैसे काम करता है

TD अंतरराष्‍ट्रीय छात्र GIC प्रोग्राम में भाग लेने के लिए ये कुछ 4 कदम उठाने पड़ते हैं:

कदम 1. अपना आवेदन ऑनलाइन जमा करें
TD छात्र चालू खाता खोलने के लिए आवेदन पत्र और संबंधित दस्तावेज प्राप्त करने का अनुरोध करें। फिर, जरूरत वाले दस्तावेजों को भरें और इलेक्ट्रॉनिक रूप से हस्ताक्षर करें और कनाडा में पोस्ट-सेकेंडरी नामित शिक्षण संस्थान से अपना स्वीकृति पत्र अपलोड करें।

कदम 2. अंतरराष्‍ट्रीय वायर भुगतान भेजें
अपने TD छात्र चालू खाते में फ़ड भेजने के लिए, अपनी पसंद की राशि के लिए CAD $10,000 न्यूनतम से लेकर CAD $25,000 अधिकतम और इनकमिंग वायर भुगतान शुल्क3 के लिए अंतरराष्‍ट्रीय वायर भुगतान2 भेजें।

कदम 3. अपने TD अंतरराष्‍ट्रीय छात्र GIC को फ़ंड भेजें
TD को आपका वायर भुगतान, CAD $10,000 प्राप्त हो जाने पर, वह TD अंतरराष्‍ट्रीय छात्र GIC में निवेश किया जाएगा।
कनाडा सरकार के स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) स्‍टडी परमिट एप्लिकेशन को पूरा करें।

कदम 4. सत्‍यापन और GIC के पहले भुगतान के लिए एक शाखा में मुलाकात बुक करें
कनाडा पहुँचने के बाद, अपनी पहचान को सत्यापित करने, जरूरत वाले दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर करने और अपने खातों को सक्रिय करने के लिए हमारी 1,085 शाखाओं में से किसी एक में मुलाकात बुक करें। इसके बाद हम आपके GIC से CAD $2,000 के साथ और किसी भी अर्जित ब्याज की राशि को रिडीम करेंगे और इसे आपके TD छात्र चालू खाते में जमा करेंगे।

क्‍या आपका कोई और भी प्रश्‍न है? प्राेग्राम गाइड की पीडीएफ देखें

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

TD अंतरराष्‍ट्रीय छात्र GIC प्रोग्राम में भाग लेने के लिए बतौर योग्यता, आपको चाहिए होगा:

  • कनाडा सरकार की स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (एसडीएस) प्रोग्राम की योग्‍यता संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करें
  • वह व्यक्ति बनें, जो कनाडा में एक माध्यमिक नामित शिक्षण संस्थान में पढ़ाई करने की योजना बना रहा है
  • आवेदन के समय कम-से-कम 18 वर्ष की उम्र होनी चाहिए
  • किसी तीसरे पक्ष की ओर से खाता नहीं खोल रहे हैं

कनाडा सरकार के स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (एसडीएस) के जरिए अपने स्‍टडी परमिट के तेजी से प्रोसेसिंग के योग्य होने के लिए, आपको निम्नलिखित देशों में से किसी एक का क़ानूनी निवासी होना चाहिए: चीन, भारत, मोरक्को, पाकिस्तान, फिलीपींस, सेनेगल, वियतनाम, एंटीगुआ और बारबुडा, ब्राजील, कोलंबिया, कोस्टा रिका, पेरू, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस, त्रिनिदाद और टोबैगो। विस्तृत पात्रता आवश्यकताओं के लिए, कनाडा सरकार की स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) प्रोग्राम की वेबसाइट को देखें।


जी हाँ, आप बाद में भी प्रवेश के लिए स्‍टडी परमिट के लिए आवेदन करने के लिए उसी TD अंतरराष्‍ट्रीय छात्र GIC का इस्‍तेमाल कर सकते हैं, यदि आप TD छात्र चालू खाता खोलने की तिथि से 365 कैलेंडर दिनों के भीतर TD कनाडा न्यास शाखा में हमारे कार्यक्रम की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम होते हैं। यदि हमारे कार्यक्रम की आवश्यकताएँ चालू खाता खोलने की तिथि से 365 कैलेंडर दिनों के भीतर पूरी नहीं होती हैं, तो TD छात्र चालू खाता और GIC खाता दोनों बंद कर दिए जाएँगे और फंड उस खाते में वापस कर दिए जाऍंगे, जिससे वे आए थे।

आपके TD छात्र चालू खाते को खाता खोलने के 90 कैलेंडर दिनों के भीतर किसी अंतरराष्‍ट्रीय वायर ट्रांसफर द्वारा फ़ड आ जाना चाहिए, ताकि वह खुला रहे। 90 कैलेंडर दिनों के भीतर जिन खातों में फंडिंग नहीं की गई है, वे अपने आप बंद हो जाएँगे।


छात्र द्वारा अपने देश में अपने बैंक खाते से या अपने देश में परिवार/दोस्तों के खाते से फ़ड वायर द्वारा भेजा जा सकता है।



कनाडा में बसने में आपकी मदद करने संबंधी सलाह

  • रोज़मर्रा की बैंकिंग से लेकर धन अंतरण, क्रेडिट कार्ड और लचीली फाइनेंसिंग तक, देखें कि आपके बसने के दौरान हमने आपको कैसे कवर किया है।

  • नए आए लोगों के लिए चालू खाते, बचत खाते, क्रेडिट कार्ड और अंतरराष्‍ट्रीय धन अंतरण जैसे सुविधाजनक बैंकिंग विकल्प तलाशें।

  • ऑनलाइन, व्यक्तिगत या फोन द्वारा बैंक करें। साथ ही, चलते फिरते सुविधाजनक बैंकिंग के लिए TD ऐप का उपयोग करें।


TD अंतरराष्‍ट्रीय छात्र बैंकिंग ऑफ़र

अगर आप योग्य छात्र हैं, तो आप जब TD छात्र चालू खाता खोलते हैं, TD रिवार्ड्ज़ वीज़ा* कार्ड के लिए स्वीकृत होते हैं, और अपनी पसंद के बचत खाते खोलते हैं, तो आप वैल्‍यू में $610 तक पा सकते हैं। जब आप तीन उत्‍पादों का एक बंडल लेते हैं, तो आपको $50 Amazon.ca गिफ्ट कार्ड भी मिलेगा।



अपना ऑनलाइन आवेदन अभी शुरू करें

  • ऑनलाइन आवेदन करें

    प्रक्रिया को सरल और ज्‍यादा दक्ष बनाने के लिए, अब आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • चीन से कॉल करें

    सोम - शुक्र, सुबह 9 से 12 तक EST

    1-855-537-5355 1-855-537-5355
  • कहीं से भी कॉल करें

    भारत/फिलीपींस/सेनेगल/
    पाकिस्तान/मोरक्को/वियतनाम/
    एंटीगुआ और बारबुडा/ब्राजील/
    कोलोंबिया/कोस्टा रिका/पेरू/सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस/त्रिनिदाद और टोबैगो

    सोम - शुक्र, सुबह 9 से 12 तक EST (कॉल कलेक्‍ट)

    1-416-351-0613 1-416-351-0613