अब आप हमारी बेवसाइट से निकल कर तीसरे पक्ष की वेबसाइट पर जा रहे हैं, जिस पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है।
होम / कनाडा में नए हैं / TD अंतरराष्ट्रीय छात्र GIC प्रोग्राम
TD अंतर्राष्ट्रीय छात्र GIC प्रोग्राम
अगर आप योग्यता प्राप्त देश से अंतरराष्ट्रीय छात्र हैं और आपको कनाडा के स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) अध्ययन परमिट के दिशानिर्देशों के अनुरूप गारंटीड निवेश प्रमाणपत्र (GIC) की जरूरत है, TD अंतरराष्ट्रीय छात्र GIC प्रोग्राम आपके कनाडाई वीज़ा आवेदन के लिए जरूरी धनराशि का प्रमाण दिखाने में आपकी मदद कर सकता है।
यहॉं हम बता रहे हैं कि क्यों अंतरराष्ट्रीय छात्रों को TD को चुनना चाहिए
अपने लिए GIC कैसे पाऍं
TD अंतरराष्ट्रीय छात्र GIC प्रोग्राम में चार मुख्य चरण शामिल हैं
पहुँचने से पहले की आवेदन प्रक्रिया की जानकारी सहित अधिक विवरण के लिए, अंतरराष्ट्रीय छात्र GIC प्रोग्राम गाइड को डाउनलोड करें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
TD अंतरराष्ट्रीय छात्र GIC प्रोग्राम में भाग लेने के लिए बतौर योग्यता, आपको चाहिए होगा:
- कनाडा सरकार की योग्यता संबंधी जरूरतों को पूरा करें स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) प्रोग्राम
- वह व्यक्ति बनें, जो कनाडा में एक माध्यमिक नामित शिक्षण संस्थान में पढ़ाई करने की योजना बना रहा है
- आवेदन के समय कम-से-कम 18 वर्ष की उम्र होनी चाहिए
- किसी तीसरे पक्ष की ओर से खाता नहीं खोल रहे हैं
जी हाँ, आप अध्ययन परमिट के लिए दोबारा आवेदन करने के लिए उसी TD अंतर्राष्ट्रीय छात्र जीआईसी का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आपको पुष्टि हो जानी चाहिए कि आपको प्राप्त जीआईसी मौजूदा अध्ययन परमिट की जरूरतों को पूरा करता है और आप TD छात्र चालू खाता खोलने की तारीख से 365 कैलेंडर दिनों में TD कनाडा न्यास शाखा में हमारे प्रोग्राम की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं। यदि हमारे कार्यक्रम की आवश्यकताएँ चालू खाता खोलने की तिथि से 365 कैलेंडर दिनों के भीतर पूरी नहीं होती हैं, तो TD छात्र चालू खाता और GIC खाता दोनों बंद कर दिए जाएँगे, और फंड सारा पैसा उस खाते में वापस भेज दिए जाऍंगे, जिससे वे आए थे। आपसे CAD $25 की राशि में वायर वापसी शुल्क लिया जाएगा। यदि आपने कई वायर भुगतान भेजे हैं, तो सारा पैसा उस मूल खाते में वापस भेज दिया जाएगा, जहाँ से वह आया था और आपको हरेक वापसी के लिए CAD $25 के कई वायर वापसी शुल्क का भुगतान करना होगा (फिर चाहे पैसे एक ही खाते से आए हों)। ये शुल्क आपको लौटाई जाने वाली धनराशि से काट लिया जाएगा। धनराशि ट्रांसफर करने में शामिल अन्य बैंक या वित्तीय संस्थान धनराशि पाने वाले से अतिरिक्त शुल्क ले सकते हैं।
आपके TD छात्र चालू खाते को खुला रखने के लिए, खाते को खोलने के 90 कैलेंडर दिनों के भीतर वायर भुगतान द्वारा पैसा डाला जाना चाहिए। 90 कैलेंडर दिनों के भीतर जिन खातों में फंडिंग नहीं की गई है, वे अपने आप बंद हो जाएँगे।
जी हाँ। परिवार या दोस्तों के खाते से पैसा वार किया जा सकता है।
अगर आपका अध्ययन परमिट आवेदन कनाडा सरकार द्वारा अस्वीकार कर दिया गया है या अगर आप किसी अन्य कारण से कनाडा में स्कूल नहीं जाने का फैसला लेते हैं, तो आप हमें भेजे गए पैसे की धन-वापसी का अनुरोध करने के लिए नीचे बताए गए किसी एक नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं (TD अंतरराष्ट्रीय छात्र GIC प्रोग्राम के आपके शुरुआती आवेदन के नियमों और शर्तों के अधीन)। कृपया ध्यान रखें, आपकी हरेक वापसी के लिए CAD $25 की राशि में वायर वापसी शुल्क भी लिया जाएगा। ये शुल्क आपको लौटाई जाने वाली धनराशि से काट लिया जाएगा।
धनराशि ट्रांसफर करने में शामिल अन्य बैंक या वित्तीय संस्थान धनराशि पाने वाले से अतिरिक्त शुल्क ले सकते हैं। उन पैसों के बारे में अतिरिक्त जानकारी के लिए जिन्हें कनाडाई डॉलर से विदेशी मुद्रा में परिवर्तित करने की जरूरत है, कृपया वित्तीय सेवा शर्तें खंड 2.10 में, हम विदेशी मुद्रा को कैसे मैनेज करते हैं, को देखें?
भारत से टॉल-फ्री कॉल करें: 000-800-040-4681
कहीं से भी कॉल करें: +1-416-351-0613
हमें नि:शुल्क फोन करने के लिए अपने लोकल फोन ऑपरेटर से संपर्क करें।
कृपया अपना वैध विदेशी पासपोर्ट, पोस्ट-सेकेंडरी नामित कनाडाई शिक्षण संस्थान से नामांकन का सबूत (या एक छात्र आईडी कार्ड) और अध्ययन परमिट (यानी IMM 1208) लेकर आऍं।
सिर्फ क्यूबेक प्रांत में पढ़ने वाले छात्रों के लिए, ऊपर बताए गए दस्तावेजों के अलावा क्यूबेक स्वीकृति प्रमाणपत्र (सीएक्यू) भी चाहिए होगा।
छात्रों के लिए सुविधाजनक बैंकिंग समाधान
कनाडा में अध्ययन के दौरान अपने वित्त को अच्छी स्थिति में बनाए रखने में आत्मविश्वास हासिल करने में मददगार TD बैंकिंग समाधानों और संसाधनों के बारे में जानें।