होम / कनाडा में नए हैं / TD अंतरराष्‍ट्रीय छात्र GIC प्रोग्राम


TD अंतर्राष्ट्रीय छात्र GIC प्रोग्राम

अगर आप योग्यता प्राप्‍त देश से अंतरराष्ट्रीय छात्र हैं और आपको कनाडा के स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS​​​​​​​) अध्ययन परमिट के दिशानिर्देशों के अनुरूप गारंटीड निवेश प्रमाणपत्र (GIC​​​​​​​) की जरूरत है, TD​​​​​​​ अंतरराष्‍ट्रीय छात्र GIC प्रोग्राम आपके कनाडाई वीज़ा आवेदन के लिए जरूरी धनराशि का प्रमाण दिखाने में आपकी मदद कर सकता है।


यहॉं हम बता रहे हैं कि क्‍यों अंतरराष्‍ट्रीय छात्रों को TD को चुनना चाहिए

  • कोई आवेदन नहीं है

    TD अंतरराष्‍ट्रीय छात्र GIC प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्‍क1​​​​​​​ नहीं लगता। TD छात्र चालू चााता और TD अंतरराष्‍ट्रीय छात्र GIC, दोनों ही खोलने के लिए यह सरल ऑनलाइन आवेदन है।

  • प्रतिस्पर्धी GIC दरें

    कनाडा पहुँचने से पहले ही प्रतिस्पर्धी दर पर ब्याज पाना शुरू करें।

  • असीमित वायर भुगतान

    आप शुरुआती GIC​​​​​​​ खरीद के लिए $20,635 की राशि के लिए कई वायर भुगतान भेज सकते हैं, और कनाडा पहुँचने तक आप जितने चाहें उतने वायर भुगतान भेज सकते हैं।

  • ऑनलाइन अपने स्‍टेटस को ट्रैक करें

    TD सरलवेब​​​​​​​ से कनाडा पहुँचने से पहले ही ऑनलाइन बैंकिंग द्वारा अपने खाते और GIC को मोनिटर करें।

अपने लिए GIC कैसे पाऍं

TD अंतरराष्‍ट्रीय छात्र GIC प्रोग्राम में चार मुख्‍य चरण शामिल हैं

  • कदम 1. अपना आवेदन ऑनलाइन जमा करें

    TD छात्र चालू खाता और TD अंतरराष्‍ट्रीय छात्र GIC खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन को पूरा करें। सफलतापूर्वक आवेदन जमा कर देने पर और आईडी सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर लेने पर आपको अपने TD​​​​​​​ छात्र चालू खाते और वायर ट्रांसफर संबंधी निर्देशों के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

     

  • चरण 2. अपने TD खाते में पैसा भेजें

    न्यूनतम CAD $20,635 के साथ इनकमिंग वायर भुगतान शुल्‍क के साथ वायर भुगतान (या एक से ज्‍यादा वायर भुगतान) भेजकर अपने TD छात्र चालू खाते में पैसा भेजें। यह पैसा खाता खुलने के 90 दिनों के भीतर TD​​​​​​​ को मिल जाना चाहिए।

    आप कनाडा पहुँचने तक अपने TD​​​​​​​ छात्र चालू खाते में कितनी भी राशि का अतिरिक्त वायर भुगतान भेज सकते हैं।

  • कदम 3. अपने TD अंतरराष्‍ट्रीय छात्र GIC को फ़ंड भेजें

    TD को आपका वायर भुगतान, CAD $20,635 प्राप्त हो जाने पर, वह TD अंतरराष्‍ट्रीय छात्र GIC में निवेश किया जाएगा, और निवेश की पुष्टि आपको ईमेल की जाएगी। फिर भी शेष धनराशि आपके TD छात्र चालू खाते में रहेगी।

     

  • चरण 4. अपने खाते को सक्रिय करने और अपने पैसे को एक्‍सेस करने के लिए TD शाखा पर जाएँ

    कनाडा पहुँचने पर अपनी पहचान की पुष्टि करने के लिए हमारी 1,000+ शाखाओं में से किसी एक पर मुलाकात का समय बुक करें, और जरूरी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करके अपने खाते को सक्रिय करें।

    इसके बाद हम आपके GIC से CAD $6,135 के साथ और किसी भी अर्जित ब्याज की राशि को रिडीम करेंगे और इसे आपके TD छात्र चालू खाते में जमा करेंगे। शेष धनराशि को $1,450 की राशि में जीआईसी पेमेंट शेड्यूल के अनुसार और बाद के निरंतर 10 महीनों में किसी भी अर्जित ब्याज की राशि में भुनाया जाएगा।

पहुँचने से पहले की आवेदन प्रक्रिया की जानकारी सहित अधिक विवरण के लिए, अंतरराष्ट्रीय छात्र GIC प्रोग्राम गाइड को डाउनलोड करें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

TD अंतरराष्‍ट्रीय छात्र GIC प्रोग्राम में भाग लेने के लिए बतौर योग्यता, आपको चाहिए होगा:

  • कनाडा सरकार की योग्‍यता संबंधी जरूरतों को पूरा करें स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) प्रोग्राम
  • वह व्यक्ति बनें, जो कनाडा में एक माध्यमिक नामित शिक्षण संस्थान में पढ़ाई करने की योजना बना रहा है
  • आवेदन के समय कम-से-कम 18 वर्ष की उम्र होनी चाहिए
  • किसी तीसरे पक्ष की ओर से खाता नहीं खोल रहे हैं

जी हाँ, आप अध्ययन परमिट के लिए दोबारा आवेदन करने के लिए उसी TD अंतर्राष्ट्रीय छात्र जीआईसी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आपको पुष्टि हो जानी चाहिए कि आपको प्राप्त जीआईसी मौजूदा अध्ययन परमिट की जरूरतों को पूरा करता है और आप TD छात्र चालू खाता खोलने की तारीख से 365 कैलेंडर दिनों में TD कनाडा न्यास शाखा में हमारे प्रोग्राम की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं। यदि हमारे कार्यक्रम की आवश्यकताएँ चालू खाता खोलने की तिथि से 365 कैलेंडर दिनों के भीतर पूरी नहीं होती हैं, तो TD छात्र चालू खाता और GIC खाता दोनों बंद कर दिए जाएँगे, और फंड सारा पैसा उस खाते में वापस भेज दिए जाऍंगे, जिससे वे आए थे। आपसे CAD $25 की राशि में वायर वापसी शुल्क लिया जाएगा। यदि आपने कई वायर भुगतान भेजे हैं, तो सारा पैसा उस मूल खाते में वापस भेज दिया जाएगा, जहाँ से वह आया था और आपको हरेक वापसी के लिए CAD $25 के कई वायर वापसी शुल्क का भुगतान करना होगा (फ‍िर चाहे पैसे एक ही खाते से आए हों)। ये शुल्क आपको लौटाई जाने वाली धनराशि से काट लिया जाएगा। धनराशि ट्रांसफर करने में शामिल अन्य बैंक या वित्तीय संस्थान धनराशि पाने वाले से अतिरिक्त शुल्क ले सकते हैं।

आपके TD​​​​​​​ छात्र चालू खाते को खुला रखने के लिए, खाते को खोलने के 90 कैलेंडर दिनों के भीतर वायर भुगतान द्वारा पैसा डाला जाना चाहिए। 90 कैलेंडर दिनों के भीतर जिन खातों में फंडिंग नहीं की गई है, वे अपने आप बंद हो जाएँगे।


जी हाँ। परिवार या दोस्तों के खाते से पैसा वार किया जा सकता है।


अगर आपका अध्ययन परमिट आवेदन कनाडा सरकार द्वारा अस्वीकार कर दिया गया है या अगर आप किसी अन्य कारण से कनाडा में स्कूल नहीं जाने का फैसला लेते हैं, तो आप हमें भेजे गए पैसे की धन-वापसी​​​​​​​ का अनुरोध करने के लिए नीचे बताए गए किसी एक नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं (TD​​​​​​​ अंतरराष्‍ट्रीय छात्र GIC​​​​​​​ प्रोग्राम के आपके शुरुआती आवेदन के नियमों और शर्तों के अधीन)। कृपया ध्यान रखें, आपकी हरेक वापसी के लिए CAD $25 की राशि में वायर वापसी शुल्क भी लिया जाएगा। ये शुल्क आपको लौटाई जाने वाली धनराशि से काट लिया जाएगा।

धनराशि ट्रांसफर करने में शामिल अन्य बैंक या वित्तीय संस्थान धनराशि पाने वाले से अतिरिक्त शुल्क ले सकते हैं। उन पैसों के बारे में अतिरिक्त जानकारी के लिए जिन्हें कनाडाई डॉलर से विदेशी मुद्रा में परिवर्तित करने की जरूरत है, कृपया वित्तीय सेवा शर्तें खंड 2.10 में, हम विदेशी मुद्रा को कैसे मैनेज करते हैं, को देखें?

भारत से टॉल-फ्री कॉल करें: 000-800-040-4681

कहीं से भी कॉल करें: +1-416-351-0613
हमें नि:शुल्‍क फोन करने के लिए अपने लोकल फोन ऑपरेटर से संपर्क करें।


कृपया अपना वैध विदेशी पासपोर्ट, पोस्ट-सेकेंडरी नामित कनाडाई शिक्षण संस्थान से नामांकन का सबूत (या एक छात्र आईडी कार्ड) और अध्ययन परमिट (यानी IMM​​​​​​​ 1208) लेकर आऍं।

सिर्फ क्यूबेक प्रांत में पढ़ने वाले छात्रों के लिए, ऊपर बताए गए दस्‍तावेजों के अलावा क्यूबेक स्वीकृति प्रमाणपत्र (सीएक्यू) भी चाहिए होगा।

छात्रों के लिए सुविधाजनक बैंकिंग समाधान

कनाडा में अध्‍ययन के दौरान अपने वित्त को अच्‍छी स्थिति में बनाए रखने में आत्मविश्वास हासिल करने में मददगार TD बैंकिंग समाधानों और संसाधनों के बारे में जानें।

  • विशेष रूप से छात्रों के लिए तैयार किया गया, कोई मासिक शुल्क नहीं और असीमित लेनदेन का आनंद लें, ताकि आप स्कूल पर ध्यान दे सकें।

     

  • छात्रों के लिए TD क्रेडिट कार्ड की रेंज को जानें, जो आपको उच्‍च-माध्यमिक अध्ययन में नामांकित होने पर क्रेडिट बनाने में मदद कर सकता है।

     

  • कनाडा में अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाने के साथ-साथ आपकी बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किए गए अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए हमारे $9002 तक के वैल्‍यू ऑफर का लाभ उठाऍं! शर्तें लागू।

शुरू करने के लिए तैयार हैं?

  • अपना ऑनलाइन आवेदन शुरू करें

    प्रक्रिया को सरल और ज्‍यादा दक्ष बनाने के लिए, अब आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • कभी भी हमें कॉल करें

    भारत से टॉल-फ्री कॉल

    नि:शुल्‍क उपलब्‍ध है, 24/7

    000-800-040-4681 000-800-040-4681
  • कहीं से भी कॉल करें

    अग्रेंजी और फ्रेंच

    हमें टॉल-फ्री कॉल करने के लिए अपने लोकल फोन ऑपरेटर से संपर्क करें। सीधे कॉल करने पर शुल्‍क लगेगा।

    +1-416-351-0613 +1-416-351-0613