विदेशी कर्मचारी

एक विदेशी कर्मचारी के रूप में, आप काम के लिए अपने मूल देश से कनाडा आ रहे होंगे, जो कि एक बड़ा बदलाव हो सकता है। लेकिन हम आपके पूरे वित्तीय सफर में आपकी मदद कर सकते हैं। फिर चाहे आप कनाडा में अपने वित्त को मैनेज करने में मदद के लिए मार्गदर्शन चाह रहे हों या उत्पादों की तलाश कर रहे हों, TD​​​​​​​ बैंकिंग को आसान बनाने में मदद करने वाले समाधान देता है।


कैसे विदेशी कर्मचारियों की TD मदद करता है

TD में, हमआपके आने में जितना संभव हो सके उतना मदद करना चाहते हैं। चूँकि आपको आने के बाद पैसों की ज़रूरत पड़ेगी, तो हम आपको एक नया TD​​​​​​​ खाता खोलने और उसमें पैसे ट्रांसफर करने में मदद कर सकते हैं। अगर अभी आप चीन या भारत में रहते हैं, तो यहॉं नीचे बताया गया है कि हम शुरू करने में कैसे आपकी मदद कर सकते हैं:

एक चेक खाता खोलें

हम आपको बैंक खाता खोलने में मदद करेंगे, ताकि आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपकी पहुँच में रहे। अगर आप चीन या भारत में रहते हैं, तो आप फ़ोन पर ही TD बैंक खाता खोल सकते हैं। फिर 75 दिनों में, अपने खाते को चालू करने के लिए कनाडा में किसी TD शाखा में जाऍं।

अपने पहुँचने से पहले ही अपना पैसा भेज करें

अपना नया TD बैंक खाता खोलने के बाद, आप अपने पहुँचने से पहले अपने खाते में $25,000 तक भेज सकते हैं कनाडा पहुँचने पर, अपने नए बैंक खाते को चालू करने के लिए कनाडा में किसी TD शाखा में जाऍं।


आपके सफर के लिए मार्गदर्शन

चूँकि आपकी काम के लिए कनाडा में बसने की योजना है, तो आप हर संभव हद तक अपने सफर को आसान बनाने में मददगार कुछ चीजों पर ध्‍यान देना चाहेंगे। पहुँचने से पहले, इन कुछ चीजों पर ध्‍यान देना और तैयारी करना चाहिए:

  1. अपने क्रेडेंशियल्‍स को मान्‍यता दिलाऍं।
    आपके मूल देश वाले आपके क्रेडेंशियल्‍स, हो सकता है कि कनाडा में मान्‍य ना हो। अपनी योग्‍यता संबंधी चीजों को पूरा करें और अपने काम के लिए जरूरी प्रमाण पत्र/लाइसेंस पाने के लिए जरूरी सत्‍यापन कराऍं।

  2. वर्क परमिट के लिए आवेदन करें।
    कनाडा में काम करने के लिए, आपको वर्क परमिट चाहिए होगा। आप या तो किसी खास नियोक्‍ता वाले वर्क परमिट या फिर खुले वर्क प‍रमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं। कनाडा सरकार की वेबसाइट इसे चुनने में आपकी मदद कर सकती है।

  3. अपने पैसे की योजना बनाऍं और तैयारी करें।
    कनाडा में रहने की लागत आपके मूल देश से अलग हो सकती है। आप कनाडा में चाहे कहीं पर भी रहने की योजना बना रहे हों, आपको खर्चों के लिए तैयार होना जरूरी है, जैसे कि घर, खाना, परिवहन आदि।

  1. पहुँचने से पहले रहने की जगह पक्‍की कर लें।
    चाहे आप परिवार के साथ रहें या घर किराए पर लें, पसंद आपकी है। वैसे, अगर आप घर खरीदना चाहते हैं, तो प्रोहिबिशन ऑन पर्चेस ऑफ रेजि‍डेंशियल प्रॉपर्टी बाय नॉन-कैनेडियंंस एक्‍ट के नियमों को देखें।

  2. अपने पहुँचने के लिए जरूरी सभी दस्‍तावेजों को तैयार करें।
    जब आप कनाडा पहुँचेगे, तो आपको अपना पासपोर्ट, विज़‍िटर वीज़ा (अगर जरूरत पड़े), सफर संबंधी दस्‍तावेज, और स्वीकृत वर्क परमिट और कभी-कभार, काम के अनुभव का सबूत और आपकी नौकरी का ऑफर लेटर दिखाना पड़ सकता है।*

  3. अपनी अंग्रेजी और/या फ्रेंच को बेहतर बनाऍं।
    अग्रेंजी और फ्रेंच कनाडा की ऑफिशियल भाषाऍं हैं। अगर इनमें से कोई भी आपकी मातृ भाषा नहीं है, तो भाषा संबंधी अपने कौशल को बेहतर बनाने से आपको अपनी रोजमर्रा की बातचीत और अपनी नई नौकरी में मदद मिल सकती है।


'कनाडा में नए हैं' बैंकिंग पैकेज

TD में, हम आपकी अपने पैसे को पूरे विश्‍वास के साथ मैनेज करने में मदद करना चाहते हैं। हमारे 'कनाडा में नए हैं' बैंकिंग पैकेज के साथ शुरुआत करें।

  • एक साल तक किसी मासिक खाता शुल्क1 का भुगतान ना करें। साथ ही, आप $350 कैश भी पा सकते हैं।2 शर्तें लागू।

  • 3 जून, 2024 तक नया TD ईप्रीमियम बचत खाता खोलकर 5.55%4 तक की बचत ब्‍याज दर पाऍं:

    • $1,000,000.00 तक की किन्‍हीं भी शेषराशियों पर 90 दिनों के लिए 3.70%4 बोनस बचत ब्‍याज दर पाऍं
    • $10,000 या इससे ज्‍यादा की शेषराशियों पर 1.85%4 की पोस्टेड ब्‍याज दर पाऍं

    साथ ही, नया TD हर दिन बचत खाता खोलें और 3 महीनों3 के लिए 1.00% बोनस ब्‍याज दर पाऍं।

  • स्‍वीकृत होने पर, 20,000 तक ऐरोप्‍लान प्‍वाइंट्स5 पाऍं, साथ ही पहले साल का कोई मासिक शुल्‍क नहीं। शर्तें लागू। खाता 3 सितंबर, 2024 तक जरूरी स्‍वीकृत हो जाना चाहिए।


अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

जी हॉं, विदेशी कर्मचारी योग्‍यता जरूरतों के आधार पर TD बैंक खाते खोल और रख सकते हैं।


जी हॉं, आप बिना एसआईएन नंबर के चालू खाता खोल सकते हैं, जब तक कि खाते पर ब्याज ना मिले। TD शाखा में खाता खोलते वक्‍त, आपको ये चीजें लानी होंगी:

  • अस्‍थायी वर्क परमिट (आईएमएम फॉर्म #1442/1102)

और एक पर्सनल आईडी:

  • मान्य पासपोर्ट
  • कनाडा का ड्राइविंग लाइसेंस
  • कनाडाई सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड

अगर आप अभी चीन या भारत में रहते हैं, तो आप खाता खोलने में मदद के लिए हमें कॉल कर सकते हैं। वैसे बैंक खोलने के बाद आपके पास 75 दिन होंगे, अपने TD बैंक खाते को चालू करवाने के लिए किसी TD शाखा में जाने के लिए।

जब आपको बुलाया जाए तो अपना कैनेडा आप्रवास वीज़ा अवश्य साथ लाएँ।

  • चीन: बात करें 1-855-537-5355
  • भारत: बात करें 416-351-0613

जब आप कैनेडा​​​​​​​ पहुँच जाएँ, तो अपने नए बैंक खाते को सक्रिय करने के लिए TD की किसी शाखा में जाएँ।


TD Global Transfer™, से हम अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर पैसा भेजने की कई विधियाँ देते हैं।

  • Western Union® मनी ट्रांसफरSM
  • Visa Direct
  • इंटरनेशनल बैंक ट्रांसफर

सरलवेब ऑनलाइन बैंकिंग के लिए रजिस्‍ट्रेशन आसान है। रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए अभी यहॉं क्लिक करें।


शुरू करने में आपकी मदद करने वाले स्रोत-संसाधन

विदेशी कर्मचारियों के लिए और भी स्रोत

साथ जुड़ें


क्‍या आपका कोई सवाल है? उसका जवाब यहाँ पाएँ